पटना, संवाददाता।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को बिहार विधानसभा में मोबाइल के इस्तेमाल पर उस समय भड़क उठे, जब उन्होंने राजद विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव मोबाइल का उपयोग करते देखा। मुख्यमंत्री ने ने सदन में मोबाइल के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से से आग्रह किया कि सदन में मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जाए। उन्होंने कहा कि 10 साल नहीं, उसके पहले ही धरती खत्म हो जाएगी।
मुख्यमंत्री का जोर इस बात पर था कि मोबाइल का इस्तेमाल कम से कम होना चाहिए। कई ऐसे मौके आए जब मुख्यमंत्री ने लोगों को सलाह दी की सिर्फ जरूरत के हिसाब से ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें। उन्होंने तो यहा तक कह दिया था कि मोबाइल के इस्तेमाल से दुनिया खतरे में है और जल्द ही खत्म हो जाएगी।
आज विधानसभा में राजद विधायक मोबाइल देखकर खाद्य उपभोक्ता विभाग से जुड़ा सवाल पूछ रहे थे। विभागीय मंत्री मंत्री लेसी सिंह सदन में जवाब दे रही थीं, तभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उठ खड़े हुए और सदन में मोबाइल फोन लेकर आने पर आपत्ति जताई। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि मोबाइल को प्रतिबंधित किया गया है। यह लोग मोबाइल लाकर उसमें सवाल पूछता है। यह कोई बात नहीं है। अध्यक्ष जी आप कहिए कोई मोबाइल लेकर नहीं आए। पहले हम खूब देखते थे, अब हम छोड़ दिए। यह सब 5-6 साल से शुरू हुआ है। मुख्यमंत्री के बोलने के बाद सत्ता एवं विपक्ष के सभी विधायकों के हाथों में मोबाइल फोन मौजूद था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीछे बैठे मंत्रियों के हाथों में भी मोबाइल फोन मौजूद था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगर सदन में कोई मोबाइल लेकर पहुंचेगा तो उसको बाहर कर दीजिए। इस दौरान सदन में मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से आपत्ति जताने के बाद सदस्यों में मोबाइल छिपाने की कोशिश करते देखा गया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन से बाहर निकल गए।