‘जमाई आयोग’ की सियासत पर चिराग पासवान का बड़ा हमला, तेजस्वी यादव को दिया करारा जवाब, बाबा साहब का अपमान…

By Aslam Abbas 276 Views
2 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एकदिवसीय बिहार दौरे पर कल सिवान आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के बिहार आगमन को लेकर सियासत भी खूब हो रही है। इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा बिहार के विकास के नए अध्याय की शुरुआत करता है।

चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्राथमिकताओं में बिहार सबसे ऊपर है। बिहार को हजारों करोड़ की सौगात देकर पीएम जाते हैं, जो धरातल पर नजर आती हैं, सिर्फ कागजों में नहीं रहतीं। उन्होंने कहा कि पटना एयरपोर्ट को आधुनिक रुप में विकसित करने की मांग वर्षों पुरानी थी, जो अब पूरी हो चुकी है। यह सपना प्रधानमंत्री मोदी की वजह से साकार हुआ है। यह केवल एक इमारत नहीं, बल्कि विकसित बिहार की नींव है।

वहीं तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए ‘जमाई आयोग’ वाले बयान पर चिराग पासवान ने पलटवार करते हुए कहा मेरी प्राथमिकता अलग है। कुछ लोग नहीं चाहते कि बिहार में विकास पर चुनाव लड़ा जाए। वे लोगों को मुद्दों से भटकाना चाहते हैं। यदि सवाल करना ही है तो प्रधानमंत्री से यह पूछिए कि आपने यह वादा किया था, वह हुआ या नहीं? लेकिन जब कोई जवाब देने की स्थिति में नहीं होता है, तब वह विषयांतर करता है। चिराग ने दोहराया कि उनका एजेंडा “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” है और कोई भी राजनीतिक दल इस सोच को डिगा नहीं सकता।

बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर को कथित रूप से चरणों में रखने के मामले पर चिराग ने तीखी प्रतिक्रिया दी कहा यह दृश्य केवल अनुसूचित समाज को नहीं, बल्कि पूरे देश को ठेस पहुंचाने वाला है। देश आज भी संविधान से चलता है और बाबा साहब की सोच ही उसकी नींव है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग महापुरुषों का अपमान कर, फिर उन्हीं के नाम पर वोट माँगते हैं, यह उनकी राजनीतिक अवसरवादिता को दिखाता है।

ये भी पढ़ें…RJD राज्य परिषद की बैठक के बाद तेजप्रताप यादव का बयान, विरोधियों को ललकारा..शुरुआत तुमने किया है और..

Share This Article