- Advertisement -

गृह मंत्री अमित शाह का आज जन्मदिन है. भाजपा और एनडीए में शामिल अन्‍य दलों के कई बड़े नेताओं ने इस मौके पर ट्वीट करके उनको जन्मदिन की बधाई दी है. इनमें एक ट्वीट लोक जनशक्ति पार्टी के अध्‍यक्ष चिराग पासवान का भी है जिन्‍होंने गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह को जन्‍मदिन की बधाई देते हुए उन्‍हें अपना अभिभावक बताया.

चिराग ने अपने ट्वीट में लिखा- देश के गृह मंत्री अभिभावक आदरणीय
@AmitShah जी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।सर आप को देख कर मेरे जैसे लाखों युवाओं को देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिलती है।ईश्वर आप को हमेशा स्वस्थ रखे और आप का आशीर्वाद बना रहे।’

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी अमित शाह को जन्मदिन की बधाई दी है. नीतीश कुमार ने अपने संदेश में लिखा है कि मैं अमित शाह जी को उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने अमित शाह के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की भी कामना की है.

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, ‘अमित शाह जी को जन्मदिन की बधाई. हमारा देश उस समर्पण और उत्कृष्टता का गवाह है, जिससे वे भारत की प्रगति में योगदान दे रहे हैं. बीजेपी की मजबूती में उनका योगदान भी स्मरणीय है. ईश्वर उन्हें भारत की सेवा में लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दे.’ अमित शाह को बिहार की राजनीति के लिए भी अहम माना जाता है और लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार एनडीए में उनके टिकट बंटवारे में अहम रोल था.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here