चिराग ने चाचा से मांगा प्रॉपर्टी में बंटवारा..शहरबन्नी से लेकर दिल्ली तक..पूरा का पूरा हक चाहिए..

2 Min Read

पटनाः चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति कुमार पारस के बीच पारिवारिक तनाव अब सार्वजनिक होता जा रहा है। चिराग पासवान ने अपने चाचा पर आरोप लगाया है कि पहले उनकी मां रीना पासवान को दिल्ली स्थित सरकारी बंगले से बाहर निकाला, और अब वह उनकी बड़ी मां राजकुमारी देवी को भी शहरबन्नी से निकालना चाहते हैं।

पत्रकारों से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा कि चाचा पशुपति पारस ही परिवार में हर विवाद की जड़ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पारस राजनीतिक और आर्थिक महत्वाकांक्षाओं के चलते परिवार को तोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जबसे पापा का निधन हुआ है, तो चाचा की नीयत संपत्तियों पर कब्जा जमाने की रही है।

उन्होंने कहा कि उनकी चाची शोभा देवी और स्वर्गीय रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनीता देवी ने भी उनके साथ ऐसा ही बर्ताव किया। चिराग ने आरोप लगाया कि चाची शोभा देवी बड़ी मां का सामान बाहर फेंक चुकी हैं और अब उन्हें भी  शहरबन्नी घर से निकाले जाने का प्रयास किया जा रहा है।

चिराग पासवान ने दावा किया शहरबन्नी से लेकर दिल्ली और नोएडा की संपत्तियों में पूरा हक चाहिए। पूरी निष्पक्षता के साथ बंटवारा हो चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर परिवार को ही सड़क पर लाना था तो ये काम और भी तरीकों से हो सकता था। लेकिन यह पूरा फैसला चाचा पारस का एकतरफा है।

इस विवाद को लेकर अब राजनीतिक तूल भी पकड़ता दिख रहा है। पशुपति पारस ने हाल ही में एक कार्यक्रम में चिराग पर राजनीतिक साजिश के तहत पिता रामविलास पासवान के सिद्धांतों को तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वक्फ बिल का समर्थन कर चिराग ने दिवंगत पिता के मूल विचारों से गद्दारी की है।

ये भी पढ़ें…JDU नेता गुलाम रसूल बलियावी छोड़ देंगे पार्टी? 10 अप्रैल को इदारा-ए-शरिया लेगा फैसला

Share This Article