चिराग पासवान ने तेजस्वी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, बोले- आप अपने जीवन को सफल बनाने में कामयाब रहे

By Team Live Bihar 62 Views
2 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट कल मंगलवार को आने वाला है. चुनाव परिणाम आने से ठीक एक दिन पहले आज सोमवार को महागठबंधन की ओर से सीएम पद के दावेदार तेजस्वी यादव अपना जन्मदिन मना रहे हैं. बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे को देशभर से बधाइयां मिल रही हैं. लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी उन्हें हैप्पी बर्थडे बोला है.

लोजपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर लिखा कि “जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है आप दीर्घायु हों और अपने जीवन को सफल बनाने मे कामयाब रहे. आज आप का जन्मदिन है, भगवान के दर्शन व आशीर्वाद से आप का दिन शुभ हो.”

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे सामने आने वाले हैं. इलेक्शन का रिजल्ट सामने आने से ठीक पहले तेजस्वी को लेकर चिराग ने कहा कि बिहार के दो युवा नेताओं ने सूबे की सियासत को बदल कर रख दिया है

लालू परिवार आज तेजस्वी का बर्थडे काफी धूमधाम के साथ सेलिब्रेट कर रहा है. तेजस्वी यादव ने अपना बर्थडे अपने परिवार की मौजूदगी में ही आधी रात को बर्थ डे केक काटा. तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर उनकी बहन रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर उनको बधाई दी है. अपने ट्वीट में रोहिणी आचार्या ने तेजस्वी यादव को बिहार का भावी मुख्यमंत्री बताते हुए जन्मदिन की शुभकामना दी है.

Share This Article