CM नीतीश से अचानक मिलने पहुंचे चिराग पासवान, NDA में सियासी हलचल तेज..

By Aslam Abbas 313 Views
2 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में हलचल शुरु हो गई है। इसी बीच एनडीए गठबंधन के सहयोगी लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान सुबह-सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए पहुंच गए।चिराग के साथ उनके जीजा और जमुई सांसद अरुण भारती भी मौजूद रहे। वहीं मंत्री विजय चौधरी भी मौके पर मौजूद थे।

बता दें कि चिराग की पार्टी लोजपा(रा) बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए जमीनी तौर पर जुट गई है। चिराग की पार्टी का कहना है कि उनकी पार्टी एनडीए में रहते हुए अपना स्वतंत्र पहचान के साथ भागीदारी निभाएगी। चिराग पासवान की पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में बहुजन भीम संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन करेगी। इसके जरिए चिराग अपनी पार्टी को और मजबूत कर रहे हैं।

चिराग पासवान के अलग से राजनीतिक कार्यक्रम को लेकर भाजपा भी काफी परेशान है। चिराग एनडीए में तो रहेंगे लेकिन अलग से बहुजन भीम सम्मेलन भी करेंगे। राजनीतिक जानकारों की मानें तो चिराग इसके माध्यम से एनडीए में शामिल दलों को अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं। ताकि जब 243 सीटों पर बंटवारा हो तो उनकी पार्टी मजबूत दिखे।

संवाद कार्यक्रम के तहत चिराग पासवान शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश में जुटे हुए है। इसके जरिए लोजपा-आर न सिर्फ दलित और पिछड़े वर्गों में अपनी पैठ मजबूत करना चाहती है बल्कि भाजपा और जेडीयू को भी यह संकेत देना चाहती है कि सीट बंटवारे में उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

चिराग पासवान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा रहेगी, लेकिन वह गठबंधन के भीतर अपनी स्वतंत्र पहचान बनाए रखेगी। लोजपा-आर की इस रणनीति को एनडीए के भीतर “सॉफ्ट दबाव राजनीति” के रूप में देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें…लालू यादव की बढ़ी मुश्किलें, सिवान की अदालत ने कुर्की जब्ती का दिया आदेश

Share This Article