चिराग पासवान ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, फूट डालो और राज करो में माहिर

By Team Live Bihar 66 Views
3 Min Read

लाइव बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और लोजपा के अलग होने की जंग रोचक होती जा रही है. गठबंधन से अलग होने के बाद लोजपा को लेकर बीजेपी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तीखे हमले लगातार जारी हैं. नीतीश कुमार जहां अपने चुनावी भाषणों में चिराग पासवान को निशाने पर रख रहे हैं. वहीं बीजेपी के नेता भी लोजपा और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष को हमेशा ताकीद दे रहे हैं कि बिहार में अब वह एनडीए का हिस्सा नहीं है. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के साथ अपने रिश्तों को भुनाने की कोशिश न करे.

बीजेपी की तरफ से लगातार आ रहे इन बयानों के बाद लोजपा ने रणनीतिक पलटवार किया है. पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि बीजेपी के नेता उनके खिलाफ इसलिए बयान दे रहे हैं, ताकि नीतीश कुमार को खुश किया जा सके.

लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने आज सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी और नीतीश कुमार, दोनों पर हमले किए. टि्वटर पर एक के बाद एक किए गए अपने ट्वीट में चिराग ने अपने ऊपर किए जा रहे हमलों को जेडीयू मुखिया नीतीश को खुश करने की कोशिश करार दिया. साथ ही बीजेपी को एक बार फिर यह याद भी दिलाया कि लोजपा गठबंधन धर्म की मर्यादा का पालन करेगी और अपनी वजह से पीएम मोदी के ऊपर कोई आंच नहीं आने देगी.

चिराग ने अपने ट्वीट के जरिए बीजेपी संगठन की ओर से दिए जा रहे लगातार बयानों पर भी बात की. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी किसी धर्मसंकट में पड़ें. वे अपना गठबंधन धर्म निभाएं आदरणीय मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को संतुष्ट करने के लिए मेरे ख़िलाफ़ भी कुछ कहना पड़े तो निस्संकोच कहें. नीतीश कुमार जी को भाजपा के साथियों का धन्यवाद करना चाहिए कि वे मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ इतना आक्रोश होने के बावजूद गठबंधनधर्म निभा रहे हैं और हर दिन नीतीश कुमार जी को प्रमाणपत्र देते हैं कि वे चिराग के साथ नहीं हैं.’

चिराग पासवान ने बीजेपी के ऊपर ‘रणनीतिक हमला’ करने के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी ट्वीट के जरिए निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी और लोजपा के बीच दूरी बनाने का सीधा आरोप नीतीश कुमार पर ही लगा डाला है. अपने ट्वीट में चिराग ने कहा है, ‘चुनाव प्रचार के दौरान अपने ऊपर किए जा रहे हमलों को लेकर कहा, ‘आदरणीय नीतीश कुमार जी ने प्रचार का पूरा ज़ोर मेरे और प्रधानमंत्री जी के बीच दूरी दिखने में लगा रखा है. बांटो और राज करो की नीति में माहिर मुख्यमंत्री जी हर रोज़ मेरे और भाजपा के बीच दूरी बनाने का प्रयास कर रहे है.’

Share This Article