चिराग पासवान ने राजनीति में निशांत कुमार का किया स्वागत, नीतीश कुमार को फिर से CM बनाने की कही बात

3 Min Read

लोक जनशक्तिपार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी है और कहा कि हमेशा स्वस्थ रहें भगवान से हमारी यही कामना है। साथ ही सीएम नीतीश के बेटे निशांत की राजनीतिक एंट्री को लेकर कहा कि अच्छी बात है। उनकों आना चाहिए। वहीं तेजस्वी यादव को एनडीए पर टीका टिप्पणी करने से बेहतर अपने दल राजद और कांग्रेस के रिश्तों को देखने की नसीहत दी।

तेजस्वी यादव के ट्वीट कि 15 साल पुरानी  जब गाड़ी सड़क पर नहीं चल रही है तो 20 साल पुरानी सरकार क्यों चलेगी इस पर उन्होंने कहा कि अगर वह बोल रहे हैं तो उनको अपने 15 साल के बारे में भी याद कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बार मैं पहली बार देख रहा हूं कि कांग्रेस से राष्ट्रीय जनता दल के बीच बातचीत का अभाव दिख रहा है. कांग्रेस के नए प्रभारी आए हैं तो लगा यही रहा है कि कांग्रेस जिस तरह से पहले राष्ट्रीय जनता दल के सामने नतमस्तक रहती थी इस बार वे ऐसा नहीं हैं. इसलिए तेजस्वी यादव परेशान है. साथ ही पूरा विपक्ष परेशान है।

उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया कि 225 सीट जीतकर एनडीए एक बार फिर सरकार बनाएगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जो सवाल उठा रहे हैं कि जो लोग मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं उनका बैकग्राउंड देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर एक उंगली किसी दूसरे की तरफ डालेंगे तो पांच ऊँगली अपने तरफ जाएगी। फिर से एक बार पूरे लालू परिवार को भ्रष्टाचार के मामले में समन जारी हुआ है।

तेजस्वी यादव द्वारा सीएम नीतीश के बेटे निशांत के राजनीतिक एंट्री के लिए भाजपा और जदयू की भीतरखाने को रही बैठकों के कथित दावे पर चिराग ने जोरदार पलटवार किया। चिराग पासवान ने कहा कि यह भ्रम फैला जा रहा है। अगर इतना ही तेजस्वी को जानकारी है तो मुख्यमंत्री के साथ बैठ जाएं। उन्होंने कहा कि इस मामले में तो किसी को बात नहीं करनी चाहिए। यह फैसला निशांत को लेना है। निशांत आएंगे या नहीं आएंगे यह उनका और परिवार का फैसला होगा। अगर वे राजनीति में आएंगे तो हम लोग उसका स्वागत करेंगे। नेता प्रतिपक्ष है उनको अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

ये भी पढ़ें..बदलाव के संकल्प के साथ कल गांधी मैदान में आंदोलनकारी ताकतों का महाजुटान, माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य सहित सभी बड़े नेता पहुंचे पटना

Share This Article