जमुई, संवाददाता
जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के नीमा रंग मोहल्ले में शुक्रवार की देर रात गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 2 पक्षों में हिंसक झड़प हुई। पथराव में 6 लोग घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। सूचना मिलते ही डीएम नवीन, एसपी विश्वजीत दयाल, एसडीपीओ सतीश सुमन और एसडीओ सौरभ कुमार मौके पर पहुंचे। टाउन थाना और मलयपुर थाना की पुलिस के साथ पुलिस लाइन से अतिरिक्त सुरक्षा बल को भी बुलाया गया।
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए गणेश प्रतिमा का विसर्जन कराया। साथ ही 2 संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया और घटनास्थल से 6 से अधिक बाइक जब्त कीं। विसर्जन में शामिल युवकों का कहना है कि वे शांतिपूर्वक प्रतिमा विसर्जन कर रहे थे। साबिर मुखिया के घर की गली से कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया।
डीएम नवीन ने इस मामले को संवेदनशील बताते हुए टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। पुलिस को कुछ वीडियो सबूत मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गणेश मूर्ति विसर्जन के बीच 2 पक्षों में झड़प, 2 हिरासत में
