- Advertisement -

Desk: बिहार के सरकारी हाईस्कूलों में क्लर्क ( Clerk) और आदेशपालों (Commanders) के करीब 2300 पदों पर नियत वेतन पर नियोजन होगा। क्लर्क के 1172 जबकि आदेशपाल के 1129 रिक्त पद शामिल हैं। लिपिक पद पर 16,500 जबकि आदेशपाल के पद पर 15,200 रुपए प्रतिमाह के नियत वेतन पर ये नियोजित किए जाएंगे।

राजकीयकृत माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं प्रोजेक्ट कन्या विद्यालयों में शिक्षकेतर कर्मियों के ये पद रिक्त हैं। शिक्षा विभाग ने गुरुवार को इन रिक्त पदों की स्वीकृति व इन्हें नियत वेतन से भविष्य में भरे जाने की जानकारी महालेखाकार को दी है।

राज्य के इन दोनों कोटि के हाईस्कूल व प्लस टू में शिक्षकेतर कर्मियों यथा लिपिक के 3249 पदों व आदेशपाल के 6464 पद राज्य सरकार अंतर्गत जिला संवर्ग में स्वीकृत हैं। 31 दिसंबर 2019 को कट-ऑफ मानते हुए इन विद्यालयों में क्लर्क के 1379 व आदेशपाल के 1129 पद रिक्त हैं। लिपिक के रिक्त 1379 पदों अंतर्गत 15% पद यथा 207 पदों को वर्ग-3 (लिपिक) के पद पर प्रोन्नति हेतु सुरक्षित रखते हुए शेष 1172 पदों को प्रत्यार्पित किया गया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here