पटना. नई सरकार के गठन के बाद बिहार विधान मंडल के दोनों सदन में पहले सत्र का आखिरी दिन व्यक्तिगत टीका-टिप्पणियों में बीता. इस दौरान सदन में काफी शोर-शराबा व हंगामा होता रहा. इसके बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. सत्र समापन से पहले राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर हुए वाद-विवाद के बाद सरकार के जवाब में मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने कहा कि बिहार में विकास और रोजगार के लिए नई कार्ययोजना लाएंगे. हम सभी आपस में बात कर आगे की कार्ययोजना तय करेंगे और फिर उस पर काम शुरू करेंगे और अपनी कार्ययोजना का एलान भी करेंगे.
मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान विपक्षी सदस्यों ने कई बार टीका-टिप्पणी भी की, पर मुख्यमंत्री ने अपनी पूरी बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरुआत से ही हमने हर तबके और सभी इलाके विकास के लिए काम किया है और आगे भी सभी काम करते रहेंगे. जब तक हम हैं तब तक किसी पर अन्याय नहीं होने देंगे और अपराध बर्दाश्त नहीं करेंगे.
सीएम नीतीश ने कहा कि सदन का सत्र खत्म हो गया है अब राज्य में चल रही योजनाओं और विकास के एक-एक कार्य की समीक्षा करेंगे. केंद्र की पूरी मदद मिल रही है. हम बिहार को ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि धान खरीद का आदेश दे दिया गया है. इस साल 30 लाख टन धान खरीद की संभावना है. सीएम ने कहा कि आज घर-घर बिजली पहुंच चुकी है और बिहार में विकास की रफ्तार और बढ़ाई जाएगी.