विधानसभा के अंदर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव भिड़ गए, CM बोले-बैठो पहले..माता-पिता के राज में..

By Aslam Abbas 145 Views Add a Comment
2 Min Read

बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आमने-सामने हो गए। दरअसल तेजस्वी यादव सदन के अंदर एसआईआर पर चर्चा कराना चाहते थे। उन्होंने कहा कि वे एसआईआर का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग जैसे काम कर रहा है, वो सही नहीं है। हम इसी का विरोध कर रहे हैं। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि इसी वोटर लिस्ट के आधार पर 2003 से चुनाव हो रहा है। क्या इसके आधार पर जो चुनाव हुआ वो फर्जी था? क्या नीतीश कुमार फर्जी तरीके से मुख्यमंत्री बने हैं? तेजस्वी ने कहा कि जब चुनाव आयोग नहीं मान रहा कि वेरिफिकेशन में कोई घुसपैठिया नहीं मिला, तो बीजेपी कैसे कह रही है कि घुसपैठिए मिले हैं?

तेजस्वी यादव अपनी बात कह ही रहे थे कि नीतीश कुमार खड़े हो गए और तेजस्वी यादव पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि तुम्हारे माता-पिता के राज में क्या होता था? तुम्हारे माता-पिता के मुख्यमंत्री रहते पहले क्या स्थिति थी बिहार की? 2005 के बाद क्या स्थिति है देख लो।

नीतीश ने आगे कहा, “तुम बैठो पहले… तुम्हारे माता-पिता के राज में कुछ काम नहीं हुआ। हम लोगों ने कितना काम किया लोग देख रहे। पहले महिलाओं के लिए कुछ नहीं हुआ था। 2005 से हम ने महिलाओं के लिए काफी काम किया।

ये भी पढ़ें…बिहार विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा, मतदाता पुनरीक्षण अभियान को बताया साजिश..

Share This Article