CM नीतीश ने बिहारवासियों को दी बड़ी सौगात, जानिए..

By Aslam Abbas 198 Views
2 Min Read

मुंगेर के संग्रामपुर प्रखंड के पतघाघर के समीप डंगरा पहाड़ी पर उपलब्ध तीन सौ एकड़ सरकारी जमीन पर औद्योगिक पार्क का निर्माण होगा। इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है। इस ऐलान के बाद से मुगेर जिले के साथ ही आस-पास के क्षेत्रों में भी खुशी लहर है। बता दें कि इस पार्क के निर्माण से उद्योग को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ लोगों के लिए रोजगार की भी व्यवस्था होगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घोषणा करने के बाद से ही इलाके में खुशी का माहौल है। लोगों ने खुशी का इजहार कर बताया कि काफी ज्यादा पिछड़ा कटियारी पंचायत के ददरी, समदा और डंगरा मौजा में औद्योगिक पार्क निर्माण, रोजगार के अभाव में अन्य प्रदेशों में पलायन करने पर रोक लगेगी। इसके अलावा रोजगार के अवसर मिलेंगे, साथ ही क्षेत्र का विकास होगा।

वहीं अधिकारी की माने तो राज्य सरकार की ओर से संग्रामपुर प्रखंड में औद्योगिक पार्क निर्माण के लिए एक हजार एकड़ जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया था। चयनित क्षेत्र में छह सौ एकड़ रैयती जमीन और चार सौ एकड़ बिहार सरकार की जमीन चिह्नित किया गया। मुख्यमंत्री की ओर से औद्योगिक पार्क निर्माण कराने की घोषणा मील का पत्थर साबित होगी।

ये भी पढ़ें…IT स्टॉक्स में तूफानी तेजी, सबसे बड़ा उछाल जानिए..बाजार का माहौल तो..

Share This Article