CM नीतीश कुमार ने बिहार के किसानों को दी बड़ी राहत, 16 हजार 100 लाभुकों को कर दिया खुश

2 Min Read

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय-2 “हर खेत तक सिंचाई का पानी” की परिकल्पना को साकार करने के लिए लघु जल संसाधन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना चलाया जा रहा है। योजना के तहत कृषकों को निजी नलकूप स्थापित करने के लिए अनुदान दिया जा रहा है। खबर के मुताबिक इस योजना के अंतर्गत कुल 35000 निजी नलकूपों को स्थापित कराया जाना है।

लगभग 1 लाख 75000 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। योजना में अब तक 23397 कृषकों ने बोरिंग गाड़कर अपना दावा ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड कर दिया है, जिससे 1 लाख 16985 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई क्षमता का सृजन किया गया है। जिनमें से 16100 कृषकों को 91.91 करोड रुपये का अनुदान दिया जा चुका है। बाकी के प्राप्त दावों का जोर-शोर से स्थल जांच कर अनुदान का भुगतान किये जाने की प्रक्रिया प्रगति पर है।

दूसरी तरफ जिन कृषकों ने अभी तक दावा प्रस्तुत नहीं किया है, उनसे ऑनलाइन दावा प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ताकि योजना के लक्ष्य को ससमय पूरा किया जा सके। जानकारी के मुताबिक, योजना अंतर्गत जिन कृषकों के आवेदन स्वीकृत हो गये हैं, वे बोरिंग कर अनुदान करने के लिए mwrd.bihar.gov.in पर दावा अपलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें…बिहार में कुछ दिन के बाद मानसून की होगी दस्तक, मौसम विभाग का आया नया अपडेट..

Share This Article