सीएम नीतीश कुमार ने राजगीर में जू सफारी लिया जायजा, रोपवे का भी किया निरीक्षण

By Team Live Bihar 85 Views
1 Min Read

लाइव बिहार: सातवीं बार सीएम बनने के बाद नीतीश कुमार राजगीर पहुंचे हैं. नालंदा जिले में किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर राजगीर पहुंचे हुए हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने ड्रीम प्रोजेक्ट नालंदा के राजगीर जू सफारी का जायजा लिए. नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से राजगीर के हॉकी मैदान पहुंचे. 480 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में जू सफारी बनकर तैयार हुआ है. मुख्यमंत्री विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जाड़े के मौसम में यहां देशी के अलावे विदेशी पर्यटक भी आते हैं. इसलिए जनवरी में यह चालू हो जाना चाहिए. इसके बाद सीएम बैट्रिक चलित गाड़ी से घोरा कटोरा पहुंचकर झील का निरीक्षण किया. इसके बाद वेणु वन पहुंचकर पार्क निर्माण कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिया. सीएम ने वेणु वन के तालाब पहुंचकर बतख को अपने हाथों से दाना भी खिलाया.

Share This Article