CM नीतीश ने सुबह-सुबह बुलाई बड़ी बैठक, कई अधिकारी हुए शामिल, हो सकता है बड़ा फैसला..

By Aslam Abbas 256 Views
2 Min Read

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को सुबह-सुबह एक्शन मोड में दिखे। सीएम नीतीश ने अचानक बड़ी बैठक बुलाई है। सीएम नीतीश कुमार अचानक सचिवालय पहुंचे, जिसके बाद कई अधिकारी भी भागे-भागे पहुंचे। खबर के अनुसार सीएम नीतीश बाढ़ से पूर्व आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा की गई तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार बाढ़ से पहले उससे बचाव की तैयारी में जुट गए हैं। सीएम ने आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की है। इस मौके पर आपदा प्रबंधन विभाग के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा विभाग के मंत्री भी उपस्थित रहे।

सीएम नीतीश के साथ बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय चौधरी, आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री के साथ साथ आपदा विभाग के कई अधिकारी और मुख्य सचिव मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ से पूर्व आपदा प्रबंधन के द्वारा जो तैयारी की जाती है उसका फीडबैक ली है। उसके बाद अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया है। सूत्रों की मानें तो आपदा विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री को एक फिल्म भी दिखाई जाएगी, जिसमें तैयारी किस तरीके से किया गया है उसको दिखाया जाएगा।

ये भी पढ़ें…ACS एस. सिद्धार्थ का बड़ा एक्शन, 3 प्रधानाध्यापक को किया सस्पेंड, चार शिक्षकों को मिला नोटिस, जानिए

Share This Article