CM नीतीश अचानक राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे राजभवन, राजनीतिक गलियारों में बढ़ी..

By Aslam Abbas 201 Views Add a Comment
2 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक से राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने के लिए राजभवन पहुंच गए। सीएम नीतीश राज्यपाल से करीब 15 मिनट तक उनके साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की । दोनों के बीच मुलाकात को लेकर बिहार की सियासत में हलचल बढ़ा दी है।

खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात राजनीतिक नहीं बल्कि राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर हुआ है। दोनों के बीच विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति को लेकर चर्चा हुई। दरअसल, राज्य के कई विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति और बदलावों की प्रक्रिया होनी है। ऐसे में मुख्यमंत्री और राज्यपाल आपसी विमर्श के बाद राज्य की उच्च शिक्षा से जुड़े इन अहम पदों पर महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे।

बिहार में इसी वर्ष अक्टूबर-नम्बर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावों के पहले बिहार सरकार राज्य के सभी विभागों के साथ ही विश्विद्यालयों से जुड़े मुद्दों का भी समाधान करने में लगी है। इसमें नियुक्ति, फंड जारी करना और समय अनुरूप शैक्षिक गतिविधियों का संचालन प्रमुख है। वहीं कुलपतियों की नियुक्ति का मसला भी चुनाव के पूर्व करने को लेकर गतिविधियां तेज हैं।

गौरतलब है कि आरिफ मोहम्मद खान इसी वर्ष यानी 2025 से बिहार के राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले 2022 से 2025 तक केरल के राज्यपाल रह चुके हैं। वे पहले भाजपा नेता के तौर पर केंद्र सरकार में भी अहम पदों पर रहे हैं।

ये भी पढ़ें…चुनाव आयोग पर तेजस्वी ने उठाया सवाल, बोले-BJP का आयोग बन गया

Share This Article