- Advertisement -

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक साथ कई सारे योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने जा रहे हैं. जिनमें पटना मेट्रो रेल परियोजना भी शामिल है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग से जुड़े 2814 करोड़ से ज्यादा की लागत वाली 77 परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं. इसके तहत सीतामढ़ी, वैशाली और सीवान में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के साथ 12 अनुमंडलीय अस्पताल, तीन सदर अस्पताल का भी शिलान्यास किया जायेगा.

इस मौके पर 120 करोड़ की लागत से आईजीआईएमएस में राज्य कैंसर संस्थान का शुभारंभ भी होगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के साथ-साथ अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 45 योजनाओं का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों से होगा. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहेंगे.

मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि राजेन्द्र नगर में 109 बेड का अतिविश्ष्टि नेत्र अस्पताल, पीएमसीएच में 18.89 करोड़ की लागत से उन्नयन किये गये आकस्मिक भवन, पीएमसीएच में ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलेसिस कार्यक्रम, आईजीआईएमएस में राज्य कैंसर इंस्टीच्यूट तथा सभी जिलों में जीएनएम तथा पारामेडिकल प्रशिक्षण संस्थान तथा 54 अनुमंडलों में एएनएम प्रशिक्षण संस्थान के अलावा 08 जिलों में ट्रॉमा सेन्टर का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here