पटना डेस्कः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई है। राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने शनिवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी सहित देश के कई गणमान्य जन मौजूद रहे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित उप मुख्यमंत्री और कई अन्य नेता कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी दौरान नीतीश और मोदी ने एक दूसरे का जोरदार अभिवादन किया।
लोकसभा चुनाव के पूर्व पीएम मोदी और नीतीश कुमार की हुई यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है. नीतीश कुमार ने 28 जनवरी को महागठबंधन से नाता तोड़ दिया था और एनडीए में आ गए थे. अब नीतीश एनडीए के समर्थन से बिहार में मुख्यमंत्री हैं. पिछले दिनों जब पीएम मोदी बिहार आए थे तब मंच से नीतीश कुमार ने बार-बार यह बात दोहराई थी कि वह एनडीए के ही साथ रहेंगे. माना गया कि उन्होंने यह सफाई इसलिए दी क्योंकि नीतीश कुमार के पाला बदलने को लेकर अलग-अलग बातें कही जा रही थी. अब राष्ट्रपति भवन में भारत रत्न समारोह के दौरान पीएम मोदी से नीतीश कुमार का गर्म जोशी से मिलना एक और बड़ा सियासी संकेत माना जा रहा है।
बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को चार संसदीय क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे. इसमें नवादा और औरंगाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं जबकि गया और जमुई से हम और लोजपा रामविलास के उम्मीदवार हैं. माना जा रहा है की पीएम मोदी चुनाव प्रचार के लिए जल्द बिहार आ सकते हैं. ऐसे में बिहार में एनडीए की एकजुटता और शीर्ष नेतृत्व के बीच बेहतर समन्वय का संदेश देने में आज हुई पीएम मोदी और नीतीश कुमार के बीच की मुलाकात एक बड़ा संकेत है. खासकर जमीनी स्तर पर एनडीए के घटक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच एक महत्वपूर्ण संदेश देने की कोशिश इस मुलाकात के माध्यम से दी गई है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया. शनिवार को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में समारोह आयोजित किया गया जिसमें देश के 5 विभूतियों को यह सम्मान मिला. बिहार के लिए भी आज का दिन ऐतिहासिक हुआ. पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत मिले भारत रत्न सम्मान को उनके पुत्र सह जदयू सांसद रामनाथ ठाकुर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से प्राप्त किया. इस समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व दोनों उपमुख्यमंत्री वगैरह भी शामिल हुए. कुल 5 विभूतियों को यह सम्मान मिला है।