पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में भारी हंगामा हुआ है। सीएम के पहुंचते ही आक्रोशित लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद लोगों ने मौके पर मौजूद पटना डीएम का घेराव कर दिया। साथ ही जमकर हंगामा किया है। दरअसल, पटना के बहादुरपुर हाउसिंग कालोनी स्थित पार्क में देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया था। राजकीय समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे लाव-लश्कर के साथ पहुंचे थे, तभी स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।
बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी चंद्रशेखर पार्क को निजी स्कूलों को आवंटित करने के विरोध में स्थानीय लोगों ने हंगामा किया है। लोगों ने पहले तो मुख्यमंत्री के सामने ही विरोध करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक दिया। इसके बाद जैसे ही सीएम वहां से रवाना हुए लोगों ने पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के सामने हंगामा करने लगे।
स्थानीय लोगों को समझाते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद जमीन को निजी शिक्षण संचालक को दिया गया था। स्थानीय लोगों के द्वारा ही पार्क बनने पर कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। कोर्ट के फैसले के बाद जमीन को शैक्षणिक संस्थान को आवंटित किया गया। डीएम ने कहा कि अगर कोई परेशानी है तो लोग कोर्ट में याचिका दाखिल कर अपनी बात रखें।
जिलाधिकारी ने बताया हाईकोर्ट के फैसले के बाद जमीन को दिया गया। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के द्वारा ही पार्क बनने पर विरोध में कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इसके बाद कोर्ट के फैसले के बाद जमीन को शैक्षणिक संस्थान को नीलामी के माध्यम से आवंटित किया गया। स्थानीय लोगों ने कहा लोगों के घूमने टहलने और युवाओं को ट्रेनिंग के लिए जगह था। स्थानीय लोगों के विरोध पर जिलाधिकारी नाराज हुए। लोगों से कहा न्यायालय के फैसले पर विरोध है तो याचिका करें कोर्ट में।
ये भी पढ़ें..बिहार चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, 2 सौ से अधिक BLA को मिली ट्रेनिंग