पत्रकारों पर भड़कें सीएम नीतीश, बोले- पुलिस को डेमोरलाइज मत करिए, जंगलराज याद करिए

By Team Live Bihar 70 Views
2 Min Read

इंडिगो के एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या के 2 दिन गुजर जाने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली है. हर दावे के बावजूद पुलिस अब तक के अपराधियों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी पुलिस के ऊपर सवाल उठाना पसंद नहीं है. बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की विफलता के बाद नीतीश कुमार बुरी तरह से खींचे हुए हैं. आज नीतीश कुमार से जब रूपेश हत्याकांड को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मीडिया पर ही अपनी भड़ास निकाल दी.

पटना के बिहार में सब कुछ ठीक है और मीडिया को इस तरह पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाकर उसे अब ऑनलाइन नहीं करना चाहिए. मुख्यमंत्री रूपेश हत्याकांड को लेकर सवाल पूछे जाने से इतने बुरी तरह भड़के हुए थे कि उन्होंने मीडिया को जमकर खरी-खोटी सुना दी. पत्रकारों को यहां तक कह डाला कि आप किसकी तरफ से पत्रकारिता कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को यह भी कहा कि जंगलराज का वक्त याद कर लीजिए. बिहार में पहले कौन सा दौर था. हालांकि नीतीश कुमार को पुलिस के ऊपर सवाल उठना नागवार गुजरा और वह काफी देर तक के पत्रकारों से ही बहस करते रहे. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज आर ब्लॉक दीघा पुल का उद्घाटन करने पहुंचे थे और इसी दौरान मीडिया ने उनसे सवाल पूछना शुरू कर दिया. नीतीश कुमार को अपने सुशासन के ऊपर सवाल पसंद नहीं आया और वह पत्रकारों पर ही आरोप मढ़ते नजर आए.

Share This Article