विधानसभा चुनाव से पहले सीतामढ़ी को मिला बड़ा तोहफा, रीगा चीनी मिल का CM नीतीश ने किया उद्घाटन

2 Min Read

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान विभिन्न जिलों का दौरा कर सौगातों की बारिश कर रहे हैं। इसी बीच सीतामढ़ी पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने रीगा चीनी मिल का उद्घाटन किया। इससे गन्ना किसानों के बीच खुशी की लहर है और उनका मानना है कि चीनी मिल के चालू होने के बाद अब उनके अच्छे दिन लौट आएंगे।

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान सीतामढ़ी का एक महत्वपूर्ण दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने करोड़ों रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया और नौका विहार का उद्घाटन किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बंद पड़े रीगा चीनी मिल का भी उद्घाटन किया। इस चीनी मिल के उद्घाटन से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर तो मिलेंगे ही साथ ही साथ क्षेत्र के गन्ना किसानों के भी दिन बहुरेंगे। बत दें कि 1932 में स्थापित रीगा चीनी मिल साल 2019 में बंद हो गई थी. इसके अलावा उन्होंने ग्राम मनियारी में भी कई विकाश योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है।

इस दौरान सीएम ने समाहरणालय में एक समीक्षा बैठक भी की। जिसमें विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इससे पहले सीतामढ़ी के सांसद और विधायकों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। सीएम ने विकास कार्यों को गति देने और स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान कई मंत्री और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें…पटना-आरा-सासाराम फोरलेन का निर्माण 2025 में होगा शुरु, जानिए कितना आयेगी लागत

Share This Article