रिपोर्ट- अतीश दीपंकर, भागलपुर: अपने बोल के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले गोपाल मंडल सुशासन की पुलिस को लेकर बड़ा बयान दिया है. विधायक गोपाल मंडल ने कहा है कि वे दावे के साथ कह सकते हैं कि बिहार में ऐसा कोई पुलिस अधिकारी नहीं है जो शराब नहीं पीता. विधायक ने कहा कि भागलपुर में शराब के नशे में चूर पुलिसकर्मियों ने ही थाने में संजय यादव नाम के सरकारी कर्मचारी की हत्या कर दी है. जेडीयू विधायक ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि भागलपुर के बरारी थाने में पुलिसकर्मियों ने सिंचाई विभाग के कर्मचारी संजय यादव की हत्या कर दी है. संजय यादव को पुलिस गले में गमछा फंसा कर घसीटते हुए घर से थाने लायी थी. थाने में उनकी हत्या कर दी गयी. विधायक ने कहा कि इस मामले में गलत पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करा दी गयी है. भागलपुर के डीएम और एसएसपी ने फोन कर डॉक्टर से गलत पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार कराया है.
विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि पुलिसकर्मी ये आरोप लगा रहे हैं कि संजय यादव शराब के नशे में चूर थे. संजय यादव ने कभी शराब को हाथ नहीं लगाया था. उनकी हत्या जिन पुलिसकर्मियों ने की वे शराब के नशे में चूर थे. विधायक ने कहा कि वे दावे के साथ कह सकते हैं कि ऐसा कोई पुलिस अधिकारी नहीं है जो शराब नहीं पीता है.
जेडीयू के विधायक ने कहा कि थाने में पुलिसकर्मियों ने सरकारी कर्मचारी की हत्या कर दी. लेकिन उसे रफा दफा कर दिया गया है. थाने में सीसीटीवी लगाया गया है. लेकिन उस सीसीटीवी का कैमरा छत की ओर कर दिया गया था. मामले में बरारी थाना प्रभारी को सस्पेंड करने का दिखावा किया जा रहा है. थानाध्यक्ष को अभी सस्पेंड किया गया है कुछ दिनों बाद फिर से पोस्टिंग कर दी जायेगी. विधायक ने कहा कि मृतक के परिवार वालों ने एएसपी पर आरोप लगाया है लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी.