पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और उसके बाद उद्धव ठाकरे के साथ शरद पवार से जल्द ही मुलाक़ात करने जा सकते हैं। खबर की माने तो सीएम नीतीश 9 मई या फिर कर्नाटक चुनाव के परिणाम आने के बाद इन नेताओं से मुलाक़ात करने जा सकते हैं। साथ ही नीतीश कुमार मई महीने में ही उद्धव ठाकरे और एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात को मुंबई जा सकते हैं। शरद पवार अभी मुंबई से बाहर हैं और कर्नाटक में चुनाव भी है ऐसे में अब इसके आधार पर तारीख पर आखिरी मुहर लगेगी।
गौरतलब है कि विपक्षी एकता की मुहिम पर नीतीश कुमार का संदेश लेकर पिछले दिनों विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे से भेंट की थी। उसी समय यह तय हुआ कि साल 2024 के चुनाव को लेकर विपक्षी एकता के मिशन पर मुख्यमंत्री मुंबई में शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने इन दोनों नेताओं से टेलीफोनिक बातचीत भी की थी। जिसके बाद अब मुलाक़ात की तारीख जल्द ही तय होने वाली है।
बताते चलें कि बिहार के मुख्यमंत्री का विपक्षी एकता की मुहिम के तहत पश्चिम के राज्य में यह पहला दौरा होगा। शरद पवार ने विपक्षी एकता के सवाल पर नीतीश कुमार की पहल का स्वागत करते हुए एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम की भी बात कही है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि सभी लोग एकसाथ आएंगे तो हमारी लड़ाई को मजबूती मिलेगी और हम जीत हासिल कर सकते हैं।
आपको बताते चलें कि, मिशन के तहत मुख्यमंत्री अब तक राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिल चुके हैं।