पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी की पुण्यतिथि पर सीएम नीतीश की बड़ी घोषणा, पार्क का नामकरण और राजकीय समारोह का ऐलान

By Team Live Bihar 73 Views
2 Min Read

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी की पुण्यतिथि के अवसर पर पटना के राजेंद्र नगर रोड नंबर 8 स्थित पार्क में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपस्थित रहकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की और कई अहम घोषणाएं कीं। इस दौरान मौजूद लोगों ने सुशील कुमार मोदी अमर रहे नारा लगाते रहे।

पार्क का नाम ‘सुशील मोदी पार्क’

राजेंद्र नगर रोड नंबर 8 स्थित जिस पार्क में श्रद्धांजलि सभा हुई, उसका नाम अब ‘सुशील मोदी पार्क’ होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका औपचारिक उद्घाटन किया और सुशील मोदी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।

राजकीय समारोह की घोषणा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर एक अहम घोषणा करते हुए कहा कि हर वर्ष 13 मई को सुशील मोदी की पुण्यतिथि पर राज्य सरकार की ओर से राजकीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने इसे राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण परंपरा बताया और सुशील मोदी के योगदान को ऐतिहासिक बताया।

आदमकद प्रतिमा लगाने की योजना

सभा के दौरान नीतीश कुमार ने यह भी ऐलान किया कि राजेंद्र नगर स्थित पार्क में सुशील मोदी की आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रतिमा जल्द से जल्द स्थापित की जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियां सुशील मोदी के योगदान को याद रख सकें।

नीतीश ने दी भावुक श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में सुशील मोदी को एक विनम्र, सजग और नीतिपरक नेता बताया, जिनका राजनीतिक जीवन पूरी तरह जनसेवा को समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी के बिना बिहार की राजनीति की कल्पना नहीं की जा सकती थी।

Share This Article