CM नीतीश की पार्टी का PM मोदी पर बड़ा हमला, कहा – आखिरी बार लाल किले से फहराएंगे तिरंगा, इसलिए कर दें ये काम

By Aslam Abbas 76 Views
2 Min Read

पटनाः 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिला के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय ध्वज फरहाएंगे। लेकिन इससे पहले जेडीयू की तरफ से पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा गया है। साथ ही मांग भी की गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 घंटे बाद लाल किले से देश की जनता को संबोधित करेंगे। ऐसे में बीते 9 साल से आपके ‘ मन की बात’ देश ने सैकड़ो घंटे सुनी है। जनता से जुड़े मुद्दों पर आप हमेशा मौन रहते हैं। लेकिन उम्मीद है कि इस बार लाल किले से आमजन के हित की बात करेंगे। देश की जनता उम्मीद कर रही है कि आप मणिपुर पर सच बोलेंगे।

वहीं बिहार में जाति आधारित गणना को करवाए जाने को लेकर इस वीडियो में कहा गया है कि – आपकी पार्टी बिहार में इसे रोकने के लिए बहुत कोशिश की लेकिन आप लोग इसमें सफल नहीं हो पाए। ऐसे में अब आप बिहार की जनता से माफी मांगिए और बिहार की तरह ही पूरे देश में जाति आधारित गणना करवाने की घोषणा लाल किले से कीजिए। देश की बहन और बेटियां आपसे बहुत निराशा है उम्मीद है कि आप उन सभी भाजपा नेता पर कठोर फैसला लेने की घोषणा लाल किले से करेंगे जिन पर यौन शोषण के गंभीर आरोप हैं। उम्मीद है कि इस बार लाल किले से युवाओं के लिए जुमले नहीं उछलाएंगे।

वीडियो के तरफ से आयुष्मान भारत में भी घोटाले का जिक्र करते हुए कहा गया है कि आपकी सरकार ने भगवान राम की अयोध्या में कई घोटाले किए हैं इन सब का सच पूरे देश को बता दीजिए। लाल किले पर आप आखरी बार तिरंगा फहरा रहे हैं। यह आपके लिए प्रायश्चित  का मौका है, आप प्रायश्चित  कर लीजिए। देश की नजर आप पर है। उम्मीद है कि इस बार लाल किला से आप सच बोलेंगे।

Share This Article