आरा: भोजपुर के छात्र अब आईआईटी, एनआईटी और आईआईटी की तर्ज पर हाईटेक तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त कर उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 16 फरवरी को अपनी प्रगति यात्रा के दौरान जिले के जगदीशपुर में स्थित ककीला पॉलिटेक्निक कॉलेज में ग्लोबल एजुकेशन लैब का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद यहां के छात्रों को हाईटेक तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करने की सुविधा मिलने लगेगी. इस हाईटेक लैब का निर्माण आईआईटी पटना के द्वारा किया गया है. ऐसा लैब बिहार के गिने चुने पॉलिटेक्निक कालेजों में ही उपलब्ध है. अत्याधुनिक और अति उत्कृष्ट न्यू टेक्नोलोजी से लैस इस लैब में कई सुविधा बहाल की गई है जो छात्रों को टेक्नोलोजी के क्षेत्र में कई अवसर उपलब्ध कराएगा. आईआईटी संस्थान ने इसके निर्माण पर लगभग 60 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च की है.
जगदीशपुर के ककीला स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में आईआईटी द्वारा निर्मित इस लैब में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर लैब की सुविधा बहाल की गई है. यहां नियुक्त लैब एक्सपर्ट आईआईटी पटना द्वारा प्रशिक्षित किए गए हैं. समय-समय पर इस लैब में आईआईटी पटना से विशेषज्ञों की टीम भी पहुंचेगी और छात्र छात्राओं के बीच व्याख्यान के माध्यम से शिक्षा उपलब्ध कराएगी.
ककीला स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य परशुराम मिश्रा ने बुधवार को बताया कि आजकल देश ही नहीं विदेशों में भी इंजिनियरिंग के क्षेत्र में आटोमेटिक सिस्टम प्रणाली लागू है. इसलिए सीएम द्वारा उद्घाटन किये जाने वाले इस हाईटेक लैब का महत्व और अधिक बढ़ जाता है.
वर्तमान समय में असेंबली लाइनों, पावर प्लांट्स, ऑटोमोबाइल फार्मा, खाद्य प्रसंस्करण और इलेक्ट्रोनिक्स उद्योगों में मशीनों और रोबोट लगाए जाते हैं. सेंसर उत्पादन प्रक्रिया से डेटा एकत्रित किया जाता है. नियंत्रण प्रणाली डेटा को प्रोसेस करती है. मशीन स्वचालित रूप से असेम्बलिंग, पैकिंग और गुणवत्ता की जांच जैसे कार्य करती है. सिस्टम लगातार प्रदर्शन की निगरानी और अनुकूलन करता है.
ऐसे में इस लैब से प्रशिक्षण लेकर टेक्नोलोजी के क्षेत्र में यहां के छात्र विभिन्न प्लेटफार्मों पर अपनी मेधा, प्रतिभा और कामयाबी का झंडा बुलंद करेंगे. भोजपुर जिले के छात्रों के लिए लिए यह हाईटेक लैब आने वाले दिनों में मिल का पत्थर साबित होगा. सीएम की प्रगति यात्रा के दौरान उद्घाटन होने वाले इस हाईटेक लैब को लेकर ककीला पॉलिटेक्निक कॉलेज में तैयारियां अंतिम दौर में है. पॉलिटेक्निक कॉलेज में तैयारियों के साथ उत्साह और उमंग का माहौल है.