सुरक्षा मानकों पर खरा नहीं उतरने वाले कोचिंग होंगे बंद – सुनील कुमार

By Team Live Bihar 259 Views
2 Min Read

पटना: दिल्ली में कोचिंग सेंटर में घटित घटना के बाद पटना में भी बरती जा रही चौकसी के तहत कोचिंग सेंटरों की जांच शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में आज पटना में खान सर की कोचिंग को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। इस बीच शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने आज पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सभी जिलाधिकारी, एसपी और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि सुरक्षा मानकों का कोचिंग संस्थान पालन कर रहे हैं कि नहीं इसकी जांच करें।

सुनील कुमार ने कहा विशेष कर अग्निशमन विभाग को फायर सेफ्टी को लेकर जांच करने का निर्देश दिया गया है। जांच में यदि कमियां पाई जाएगी तो कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा दिल्ली की घटना दुखद है। इसी को लेकर हम लोग भी सतर्क हैं सभी अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिया गया है। सुनील कुमार ने कहा कि सभी कोचिंग संस्थानों में जहां छात्र और छात्राएं पढ़ते हैं वहां मूल रूप की सुविधाएं, फायर सेफ्टी मेजर सभी चीजों को जांच करने के लिए आदेश दे दिया गया है। अग्निशमन विभाग के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है की कोचिंग संस्थानों का सही से जांच करें। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो घटना घटी वह बहुत ही दुखद है। सुनील कुमार ने कहा कि अगर कहीं कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो उसे पर निश्चित रूप से हम लोग कार्रवाई करेंगे।

Share This Article