- Advertisement -
नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) ने साल 2022 के उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. यूपी (UP) में कांग्रेस को मजबूती देने के लिए पार्टी ने सात कमेटियों का गठन किया है. इन कमेटियों में युवा और वरिष्ठ नेताओं को तरजीह दी है. यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा गठित कमेटियों में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) , राज बब्बर और आरपीएन सिंह को जगह नहीं दी गई है.
पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) और पीएल पुनिया (PL Punia) को घोषणापत्र में जगह दी गई है. इससे अलावा प्रमोद तिवारी को संपर्क समिति, अनुग्रह नारायण सिंह को सदस्यता समिति, नूर बानो को कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, राजेश मिश्रा को पंचायती राज समिति और राशित अल्वी को मीडिया और संचार परामर्श समिति में शामिल किया गया है.
दूसरी तरफ, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री (Nirmal Khatri) और पूर्व एमएलसी नसीब पठान जैसे उन नेताओं को इन समितियों में जगह मिली हैं जिन्होंने गुलाम नबी आजाद समेत पत्र लिखने वाले 23 नेताओं पर निशाना साधा था. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के राजनीतिक संचालन की पूरी जिम्मेदारी पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के हाथों में रखा गया है.
इससे पहले लोकसभा और राज्यसभा (Rajyasabha)में पार्टी के संसदीय दल के पदाधिकारियों की नियुक्ति में भी हाईकमान ने उन नेताओं को कोई जगह नहीं दी थी, जिन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिख कर कांग्रेस संगठन में बदलाव और अध्यक्ष, कार्यसमिति से लेकर जिला स्तर तक के चुनाव कराने व संसदीय बोर्ड के गठन की मांग की थी.
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here