लालू का समर्थन नहीं करती कांग्रेस, जयराम रमेश बोले-पीएम मोदी हताशा में कर रहे मंगलसूत्र, मंदिर-मस्जिद पर बात, कांग्रेस का बड़ा दावा

By Aslam Abbas 67 Views
2 Min Read
जयराम रमेश की फाइल तस्वीर

पटनाः कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने पत्रकारों से बात करते हुए देश में धार्मिक आधार पर आरक्षण का विरोध किया है। उन्होंने प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में कहा कि कांग्रेस धार्मिक आधार पर आरक्षण का समर्थन नहीं करती। संविधान इसकी इजाजत नहीं देता। कर्नाटक में मुस्लिमों को आरक्षण देने के कांग्रेस की राज्य सरकार के फैसले पर उन्होंने कहा कि मुस्लिम की कुछ जातियां आरक्षण के दायरे में आती हैं। इसलिए उन्हें आरक्षण दिया गया है। लेकिन धर्म के आधार पर आरक्षण देने की किसी मांग का कांग्रेस समर्थन नहीं करती है।

पीएम मोदी पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि केवल ध्यान भटकाने के लिए बयानबाजी की जा रही है। पीएम मोदी के चुनावी भाषणों में मंगलसूत्र, भैंस, मंदिर-मस्जिद पर बात हो रही है। वास्तविक मुद्दे पूरी तरह गायब हैं। उन्होंने भाजपा और नरेंद्र मोदी पर चुनाव को धार्मिक ध्रुवीकरण के आधार पर बाँटने का आरोप लगाया है। भाजपा नेताओं पर साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जो गारंटियां दी हैं उससे भाजपा घबराई हुई है। धरातल पर इंडिया अलायंस को भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले उन्होने मोदी की गारंटी का नारा दिया। फिर 19 अप्रैल के बाद ये नारा गायब हो गया। 27 अप्रैल के बाद 400 पार का नारा भी गायब हो गया। अब पीएम मोदी भी जान गए हैं। कि जमीनी स्तर पर स्थिति बिल्कुल विपरीत है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी की कोई लहर नहीं है, युवाओं, मजदूरों में नाराजगी है। इस कारण बीजेपी अब दक्षिण भारत में साफ हो चुकी है और उत्तर भारत में हाफ हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। अब 4 जून को बड़े स्तर पर चुनाव परिणाम इंडिया गठबंधन के पक्ष में आएगा।

ये भी पढ़ें..सीतामढ़ी की धरती से अमित शाह का बड़ा ऐलान, बोले-पाक अधिकृत कश्मीर लेकर रहेंगे

Share This Article