गया में कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कृषि बिल का किया विरोध

By Team Live Bihar 105 Views
2 Min Read

गया में आज कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कृषि बिल और महंगाई के खिलाफ सरकार के खिलाफ धरना दिया और सरकार के विरोध में नारेबाजी कर जुलूस निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी सरकार है. इस बिल के आ जाने से किसानों की समस्या बढ़ जाएगी.

कांग्रेस के इस जुलूस को किसान और मजदूर का समर्थन मिला. कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लोगों ने पीएम मोदी के किलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को 20 सूत्री ज्ञापन सौंपा है.

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में हर जगह किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब और हरियाणा में किसान सड़कों पर आ चुके हैं. वहीं अब बिहार की बारी है. कार्यकर्ताओं ने ये भी कहा कि अब बिहार में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार को इस बिल को वापस लेना चाहिए.

बता दें कि इस प्रदर्शन में कांग्रेस से इंटक जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह, प्रदेश महासचिव अशोक सिंह सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. आपको बता दें कि केंद्र सरकार की यह कृषि बिल काफी विवादों मे है. सदन के अंदर और बाहर इस बिल का जमकर विरोध हो रहा है.

Share This Article