एनडीए को बढ़त मिलने के बाद कांग्रेस ने उठाया EVM हैक का मुद्दा, मंगल ग्रह से की तुलना

By Team Live Bihar 191 Views
2 Min Read

बिहार चुनाव के रुझानों में अब बीजेपी, जेडीयू वाले एनडीए ने बड़ी बढ़त बना ली है. रुझानों में फिसलने के बाद कांग्रेस ने ईवीएम हैक का मुद्दा उठाया है. कांग्रेस नेता उदित राज ने मंगल ग्रह से तुलना करते हुए ईवीएम हैक होने की बात कही है. उदित राज ने अपने ट्वीट में लिखा, “जब मंगल ग्रह और चांद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नही की जा सकती?”

उदित राज ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, “अमेरिका में अगर ईवीएम से चुनाव होता तो क्या ट्रम्प हार सकते थे.”

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, तेजस्वी यादव की सीटें अब लगातार कम हो रही हैं. आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट का महागठबंधन अब सौ सीटों से भी पीछे हो गया है. महागठबंधन अब 97 सीटों पर आगे है. जबकि एनडीए 132 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. चिराग पासवान की एलजेपी चार और अन्य नौ सीटों पर आगे हैं.
राजधानी पटना में बीजेपी के दफ्तर में सुबह में सन्नाटा पसरा हुआ था, लेकिन अब जबसे रूझानों में एनडीए ने महागठबंधन को पछाड़ा है, तबसे एनडीए खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है. बीजेपी दफ्तर में अब पार्टी के कार्यकर्ता जुटने शुरू हो गए हैं. वहीं, जेडीयू दफ्तर में भी लोग ‘फिर से नीतीश कुमार’ के नारे लगा रहे हैं.

Share This Article