पटना, संवाददाता।
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी सक्रियता बढा दी है। इसी कडी में बिहार के प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने के बाद कृष्णा अल्लावरु रविवार को चौथी बार पटना पहुंचे। इस दौरान पटना हवाई अड्डा पर कृष्णा अल्लावरु ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि हम जनता को जागरूक करेंगे। उन्होंने राजद प्रमुख लालू यादव और तेजस्वी यादव को इशारों ही इशारों में यह संदेश दे दिया। दरअसल, अल्लावरू से जब मीडियाकर्मियों ने सवाल किया कि कांग्रेस के लिए कहा जाता है कि राजद की ’बी’ टीम बनकर काम करती है। इस पर जवाब देते हुए अल्लावरू ने कहा कि कांग्रेस इस बार जनता की ’ए’ टीम बनकर चुनाव लड़ना चाहती है।
उन्होंने कहा कि हमारा मकसद मजबूती से चुनाव लड़ना है और पार्टी को मजबूत करना है। वहीं कांग्रेस कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी इस सवाल के जवाब में अल्लावरू ने कहा कि सीटों को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं हुई है। फिलहाल इस पर कुछ नहीं कहूंगा। कृष्णा अल्लावरु ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार की सरकार पूरी तरह से असफल साबित हुई है। पिछले 20 वर्षों में कोई ठोस कार्य नहीं किया गया। यदि वे अब जनता से वोट मांगने जा रहे हैं, तो जनता को उनसे यह पूछना चाहिए कि उन्होंने इन 20 वर्षों में क्या किया है? उन्होंने नीतीश कुमार पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार ने विकास के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।
निशांत कुमार के राजनीति में प्रवेश पर कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि यह निर्णय निशांत और नीतीश कुमार का है। तेज प्रताप यादव के बयान की निशांत अगर राजनीति में प्रवेश करते हैं, तो उन्हें राजद में शामिल किया जाएगा, पर अल्लावरु ने कहा कि इस विषय पर तेज प्रताप से पूछें, यह मेरा मामला नहीं है। एनडीए में मतभेद और मुख्यमंत्री के चेहरे के प्रश्न पर कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि यह नीतीश कुमार और भाजपा का मामला है, इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। मंत्रिमंडल विस्तार पर गंभीर प्रश्न उठाते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार में आपराधिक छवि और हिस्ट्रीशीटर व्यक्तियों को मंत्री बनाया गया है। ऐसे लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल करके सरकार आखिर किसके लिए चलाई जा रही है? यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है। उन्होंने फिर से दोहराते हुए कहा कि बिहार कांग्रेस के लिए पुरानी जगह है। सबके साथ मिलकर आज कांग्रेस को फिर से मजबूत करने की जिम्मेदारी मिली है। मजबूती से काम करेंगे और पार्टी को मजबूत बनाएंगे।
इंसर्ट
पार्टी की नीति तो सोनिया गांधी तय करेंगी -वीरेंद्र
कृष्णा अल्लावरु के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि लालू यादव और सोनिया गांधी के काफी अच्छे रिश्ते हैं। कोई क्या बोलता है, इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। पत्रकारों ने जब भाई वीरेंद्र से पूछा कि कांग्रेस प्रभारी ने कहा है कि पार्टी इस बार ’ए’ टीम बनकर चुनाव लड़ेगी। इस पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व तय करता है, कैसे चलना है और कैसे चुनाव लड़ना है? राजद हमेशा बड़ी पार्टी रही है। हमारा प्रयास तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का है। कांग्रेस भी इसमें शामिल है।