पटनाः नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ में चार्जसीट दर्ज होने के खिलाफ पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और प्रभारी कृष्ण अलाबारू सहित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर बवाल काटा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी कार्यालय के पास भी प्रदर्शन किया। हंगामा प्रदर्शन करते कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के मुख्य द्वार पर लिखे गए बोर्ड पर काला रंग से पूरे बोर्ड पर स्प्रे कर दिया। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर राजनीति से प्रेरित होकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया। इस दौरान काफी देर तक कांग्रेस के लोगों ने सडक पर हंगामा किया. पूरे प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी मौजूद रहे।
राजेश राम ने कहा कि बिहार में चुनाव होना है इसलिए बीजेपी जानबूझकर बदनाम करने की साजिश रच रही है. चुनाव में जनता सबक सिखा देगी। इस मामले में कोई दम नहीं है। जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। जिन राज्यों में चुनाव होना होता है वहां बीजेपी यही करती है। हम लोग डरने वाले नहीं हैं। संघर्ष करेंगे, यह कई वर्ष पुराना मामला है जिसमें कुछ नहीं है।
बता देें कि साल 2012 में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पटियाला हाउस कोर्ट में एक याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से और धोखाधड़ी कर नेशनल हेराल्ड अखबार के मालिकाना हक वाली कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया है। अधिग्रहण के जरिए करीब 2000 करोड़ की कंपनी की संपत्ति को सिर्फ 50 लाख रुपये देकर हड़प लिया गया।