स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में उपभोक्ताओं ने किया हंगामा

By Team Live Bihar 75 Views
1 Min Read

आरा: कैमूर जिले के मोहनिया स्थित बिजली विभाग कार्यालय में उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने हंगामा करते हुए जमकर बवाल भी काटा. स्थानीय लोग स्मार्ट मीटर को लेकर लगातार शिकायत कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि अधिक रिचार्ज करने के बावजूद भी बकाया दिख रहा है.जबकि स्मार्ट मीटर तेजी से चलने का भी दावा किया जा रहा है. स्मार्ट मीटर में रिचार्ज कराने से परेशान होने के बाद लोग और स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने पहुंचकर मोहनिया बिजली विभाग कार्यालय में जमकर बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की.

कुछ लोगों का कहना है कि हम लोग नहीं चाहते कि हमारे घर में स्मार्ट मीटर लगे क्योंकि यहां न हीं ढंग से नाली है ना ही सड़क बनी हुई है. जगह-जगह जल जमाव हो जाता है. बड़े-बड़े स्मार्ट शहरों में भी अभी तक स्मार्ट मीटर नहीं लगाया गया है लेकिन बिजली विभाग की तरफ से मोहनिया में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है .अगर बिजली विभाग अपने स्तर से स्मार्ट मीटर लगाने का काम को नहीं रोकता है तो बड़ी संख्या में उपभोक्ता बिजली विभाग पहुंचकर इससे भी बड़े जनआंदोलन की शुरुआत करेंगे.

Share This Article