- Advertisement -

-पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटों के दौरान 3618 नये मरीज

गुवाहाटी, 09 सितम्बर (हि.स.). सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है. हालांकि, स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. जबकि, तेजी से बढ़ रहे नये मरीजों की संख्या बेहद डरा रही है. पूर्वोत्तर में सबसे अधिक मामले असम में, दूसरे नंबर पर त्रिपुरा व तीसरे पर मणिपुर है.

पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटों के दौरान 3618 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. इस तरह संक्रमितों की कुल संख्या 1,69,982 हो गई है. जिसमें से 1,27,391 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 2953 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हुए हैं. जबकि, 41,941 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं, 610 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 05 मरीज पूर्वोत्तर से बाहर चले गए हैं.

असम में नये मरीजों की संख्या 2578 शिनाख्त हुई है. राज्य में कुल मरीजों की संख्या 130823 है. जबकि 101240 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 2166 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, 29202 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इस बीच 378 मरीजों की मौत हुई है तथा 03 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं.

त्रिपुरा नये मरीजों की संख्या 628 शिनाख्त हुई है. कुल मरीजों की संख्या 16154 हो गई है. जबकि, 9342 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 294 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 6639 मरीजों का इलाज चल रहा है. 152 मरीजों की अब तक मौत हो गई है.

मणिपुर में 96 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में मरीजों की कुल संख्या 7202 हो गई है, वहीं 5484 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 126 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि, 1676 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अब तक 39 मरीज की मौत हो चुकी है.

अरुणाचल प्रदेश में 221 मरीजों की शिनाख्त हुई है. मरीजों की कुल संख्या 5401 हो गई है. वहीं 3723 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं. पिछले 24 घंटे में 127 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 1669 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. 09 मरीजों की अब तक मौत हुई है.

नगालैंड में 25 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. कुल मरीजों की संख्या 4245 हो गई है. राज्य में 3728 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 54 मरीज स्वस्थ हुए हैं. 496 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. 08 मरीजों की हुई मौत.

मेघालय में 42 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3076 हो गई है. जिसमें से 1716 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 156 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 1343 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है. जबकि, 17 मरीजों की मौत हो चुकी है. गत 24 घंटों के दौरान एक और मरीज की मृत्यु हुई है.

सिक्किम में 19 मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1958 हो गई है. वहीं 1413 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 17 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 538 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि 07 मरीजों की मौत हो चुकी है.

मिजोरम में 09 मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1123 हो गई है. जबकि, 745 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 13 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 378 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं 02 मरीज राज्य से बाहर चला गया है.

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here