बिहार में NDA के कई विधायकों पर कोरोना का ख़तरा, BJP नेता बैजनाथ प्रसाद की रिपोर्ट पॉजिटिव

By Team Live Bihar 76 Views
2 Min Read

SITAMARHI : देश में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगा है. बिहार में भी कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. चुनाव के समय कई नेता कोरोना संक्रमित हुए लेकिन यह सिलसिला अब चुनाव के बाद भी जारी है. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के लिए जीतोड़ मेहनत करने वाले पूर्व एमएलसी और बीजेपी के नेता बैजनाथ प्रसाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.भाजपा नेता और बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य बैजनाथ प्रसाद की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. पूर्व एमएलसी बैजनाथ प्रसाद ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन्होंने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात को साझा किया है. बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य बैजनाथ प्रसाद ने फेसबुक पर लिखा है कि “दो दिनों तक बुखार में था. कोरोना टेस्ट कराया, रिपोर्ट पॉजिटिव बताया गया है. मेरे सम्पर्क में आये लोगों से अनुरोध है कि वे अपना कोरोना टेस्ट करा लें.”

आपको बता दें कि बिहार विधान सभा चुनाव में यहां की जनता ने एक बार फिर से एनडीए सरकार पर भरोसा जताया है. एनडीए ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में सपहत बहुमत के साथ नई सरकार का गठन किया है. सरकार के गठन के बाद पूर्व एमएलसी बैजनाथ प्रसाद ने सीतामढ़ी जिले की विधानसभा सीटों से नवनिर्वाचित एनडीए के सभी विधायकों के सम्मान के लिए एक समारोह का आयोजन किया था.

22 नवंबर को बीजेपी नेता बैजनाथ प्रसाद के आवास पर हुए इस सम्मान समारोह में एनडीए के सभी विधायक मौजूद थे. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. लेकिन जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें कई ऐसे लोग दिखाई दे रहे है, जिन्होंने मास्क नहीं लगाया है. लिहाजा उन्हें भी कोरोना संक्रमण का ख़तरा है. जैसा की बैजनाथ प्रसाद खुद लिखा है, उस लिहाज से एनडीए के इन विधायकों को कोरोना टेस्ट कराना आवश्यक है.

Share This Article