लालू परिवार को 11 मार्च को कोर्ट में पेश होने का नोटिस, लैंड फॉर जॉब मामले में महत्वपूर्ण कार्रवाई

By Aslam Abbas 67 Views
2 Min Read

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब्स मामले में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सीबीआई (CBI) द्वारा दायर फाइनल चार्जशीट पर विचार करते हुए लालू यादव, उनके बड़े बेटे तेजप्रताप और बेटी हेमा यादव समेत अन्य आरोपियों को 11 मार्च को अदालत में उपस्थित होने का आदेश जारी किया है। बता दें कि इस केस में कुल 79 व्यक्तियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है। जिसमें 30 लोक सेवक शामिल हैं। पहले से ही मामले का फैसला सुरक्षित रख लिया गया था, लेकिन आज की कार्यवाही ने मामले में नया मोड़ ला दिया है।

CBI ने यह भी बताया कि रेलवे बोर्ड के अधिकारी आर. के. महाजन के खिलाफ केस की अनुमति मिल गई है और उनके खिलाफ गवाहों की सूची भी तैयार कर ली गई है. इससे पहले, 16 जनवरी को अदालत ने चेतावनी दी थी कि यदि 30 जनवरी तक महाजन के खिलाफ आवश्यक स्वीकृति नहीं मिलती है, तो संबंधित अधिकारी को स्पष्टीकरण देना होगा।

जनवरी 2024 में मामले की गहन पूछताछ के दौरान, ED की दिल्ली और पटना टीम ने लालू और तेजस्वी से लंबी पूछताछ की. 20 जनवरी को लालू से 50 से अधिक सवाल पूछे गए, जिनके अधिकांश उत्तर केवल ‘हां’ या ‘ना’ में रहे. पूछताछ के दौरान लालू प्रसाद के झल्लाने के भी संकेत मिले, जबकि तेजस्वी से 30 जनवरी को लगभग 10-11 घंटे तक पूछताछ जारी रही।

ये भी पढ़ें…CM नीतीश को PM मोदी ने बताया लाडला.. तो क्या बोले निशांत कुमार? तेज प्रताप के ऑफर तगड़ा जवाब

Share This Article