पटनाः भोजपुर जिले में तरारी विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर हर राजनीतिक पार्टी ने अपनी सरगर्मी तेज कर दी है। इसी कड़ी में महागठबंधन की तरफ से भाकपा माले (CPI-ML) के उम्मीदवार कॉमरेड राजू यादव ने जिले के पीरो अनुमंडल में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। राजू यादव के नामांकन को लेकर इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेताओं ने भी अपनी मौजूदगी पीरों में दिखाई है। नामांकन के दौरान इंडिया गठबंधन के नेता के जुलूस के आगे आगे गाजे-बाजे के साथ भारी संख्या में मौजूद रहे।
वहीं नामांकन प्रक्रिया के बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं ने एक आम सभा का भी आयोजन किया, जिसमें तरारी विधानसभा के हजारों लोगों ने उपस्थिति दर्ज की। वहीं उम्मीदवार राजू यादव ने कहा कि उनका मुख्य मुद्दा हर बेरोजगार को 2 लाख रुपये और बिहार सरकार द्वारा जारी किया गया स्मार्ट मीटर वापस लिया जाए मुख्य मुद्दा रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि 1995 से तरारी विधानसभा की सीट भाकपा माले के खाते में रही है और इस बार भी हमारी पार्टी चुनाव जीत रही है।
वहीं सभा को संबोधित करते हुए आरा के सांसद भाकपा माले के नेता सुदामा प्रसाद ने कहा है कि यह गरीबों की लड़ाई है और इसमें हमारी जीत पक्की है। वही गठबंधन के उम्मीदवार के नामांकन को लेकर पूर्व संदेश विधायक अरुण यादव और कई जाने-माने नेता पीरो अनुमंडल में पहुंचे थे। नामांकन को लेकर जिला प्रशासन ने भी व्यापक तैयारी की थी। ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हो।
ये भी पढ़ें..प्रशांत किशोर की राजनीति तरारी में फंस गई, अब उम्मीदवार बदलने की तैयारी, जानिए