एनडीए सरकार की नाकामी से बराबर पहाड़ी पर श्रद्धालुओं की गई जान, माले ने मृतक आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की

By Aslam Abbas 96 Views
3 Min Read

जहानाबादः जहानाबाद के बराबर पहाड़ स्थित सिद्धेश्वर मंदिर भगदड़ मामले में भाकपा-माले के उच्चस्तरीय जांच दल ने आज घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। जांच टीम में अरवल विधायक महानंद सिंह, घोषी विधायक रामबलि सिंह यादव, जहानाबाद जिला सचिव रामाधार सिंह, गया जिला सचिव निरंजन कुमार व राज्य कमिटी सदस्य तारिक अनवर शामिल थे।

भाकपा-माले ने भगदड़ में 7 लोगों की मौत और 28 लोगों के घायल होने की इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवार के साथ अपनी एकजुटता जाहिर की। साथ ही प्रशासन की आपराधिक लापरवाही की कड़ी निन्दा की। जांच दल ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पार्टी विधायक, नेता और कार्यकर्ता सहयोगी सक्रिय रहे। सिद्धेश्वर मंदिर में सावन महीने में श्रद्धालुओं की काफी आवाजाही रहती है। सोमवार के दिन भीड़ और बढ़ जाती है। हाल के वर्षों में यहां श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी है। मगर प्रशासनिक तैयारी, श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं और भीड़ नियंत्रण पर ध्यान नहीं दिया गया।

जांच दल ने गौघाट (हथिया बोड) से होते हुए सिद्धेश्वर मंदिर परिसर पहुंचकर लोगों से बात की। लोगों ने बताया कि सोमवार के कारण रविवार शाम से ही भीड़ बढ़ रही थी। रात तक काफी भीड़ हो गई। जिसके कारण मंदिर परिसर में व्यवधान उत्पन्न हुआ, मगर पुलिस प्रशासन के नहीं होने के कारण विवाद बढ़ गया, जिसके कारण भगदड़ हो गई। लोगों ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन सक्रिय रहता तो यह घटना नहीं होती।

एनडीए सरकार की नाकामी से बराबर पहाड़ी पर श्रद्धालुओं की गई जान, माले ने मृतक आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की 1

जांच दल ने पाया कि मंदिर परिसर के चारों ओर की रेलिंग मजबूत नहीं है। साथ ही जगह भी बहुत कम है जिसके कारण अधिक भीड़ हो जाने से अफरा-तफरी की स्थिति मच गई। जिला प्रशासन का पूरा जोर मृतकों का पोस्टमार्टम कराने में ही रहा। घायलों को समय पर समुचित इलाज नहीं मिल पाया। यहां तक कि सदर अस्पताल में सीटी स्कैन भी काम नहीं कर रहा था। इस घटना ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल कर रख दी है। पहाड़ की ऊंचाई पर स्थित मंदिर तक श्रद्धालु तीन रास्ते से आते हैं। प्रशासन को इनसब बातों का ख्याल रखना चाहिए था, लेकिन इसकी पूरी तरह से अनदेखी की गई।

ये भी पढ़ें…सिद्धेश्वरनाथ में बड़ा हादसा, भगदड़ में 7 श्रद्धालुओं की मौत, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

Share This Article