CPI-ML
- Advertisement -

अरवलः भाकपा (माले) अरवल जिला कमिटी सदस्य का. सुनील चंद्रवंशी की हत्या अपराधियों ने 9 सितंबर को शाम 7.30 बजे कर दी। भाकपा- माले राज्य सचिव का. कुणाल ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा-जदयू शासन में अपराधियों का मनोबल चरम पर है। तथाकथित सुशासन का दावा पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। आज पूरे राज्य में अपराध, हिंसा की घटनाएं बेलगाम हो गई हैं।

9 सितंबर की रात में का. सुनील मोटरसाइकिल से करपी से अपने गांव छक्कन बिगहा लौट रहे थे, तभी इमामगंज बाजार और कोचहसा गांव के बीच अवस्थित राइस मिल के नजदीक घात लगाए अपराधियों से गोली चलाकर उनकी हत्या कर दी। का. सुनील चंद्रवंशी करपी के उत्तरी इलाके के पार्टी जिम्मेवार के बतौर कार्यरत थे। 2016 में उन्होंने करपी प्रखंड के अइयारा पंचायत से मुखिया का चुनाव भी लड़ा था। वे एक कुशल संगठक और जुझारू नेता थे। उनकी शहादत से पार्टी ने अपना एक महत्वपूर्ण नेता खो दिया है।

आज उनकी अंतिम यात्रा में अरवल के जिला सचिव का. जितेन्द्र यादव, जहानबाद के जिला सचिव का. रामाधार सिंह, अरवल के स्थानीय विधायक का. महानंद सिंह, घोषी विधायक का. रामबली सिंह यादव, राज्य कमिटी सदस्य का. श्रीनिवास शर्मा, अगिआंव विधायक का. शिवप्रकाश रंजन सहित अरवल-जहानाबाद जिला के सभी नेताओं ने भाग लिया. का. सुनील चंद्रवंशी की हत्या के खिलाफ कल दिनांक 11 सितंबर 2024 को अरवल जिला बंद और राज्यव्यापी प्रतिरोध का आह्वान किया गया है। राज्य कमिटी का. सुनील चंद्रवंशी को श्रद्धांजलि देती है, उनके अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लेती है और  उनके शोकसंतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है।

ये भी पढ़ें…भाजपा नेता के बाद अब माले नेता की अपराधियों ने गोली मारकर कर दी हत्या, लोगो में भारी आक्रोश

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here