इंडिया (INDIA) गठबंधन की ओर से 17 अगस्त 2025 को सासाराम से ऐतिहासिक वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत होगी। यह यात्रा बिहार के विभिन्न जिलों से गुजरते हुए 1 सितम्बर को पटना में बड़े जनसमारोह के साथ संपन्न होगी। यात्रा का उद्देश्य चुनावी धांधलियों के खिलाफ़ जनता की आवाज़ को मज़बूत करना और रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती-किसानी और सामाजिक न्याय जैसे बुनियादी अधिकारों के लिए पूरे राज्य में व्यापक आंदोलन खड़ा करना है।
इस यात्रा में भाकपा(माले) महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य पूरे समय मौजूद रहेंगे और INDIA गठबंधन के अन्य दलों के नेताओं के साथ मिलकर जनता से संवाद करेंगे। यात्रा के दौरान जगह-जगह सभाएं, जनसंपर्क और कार्यक्रम होंगे, जिनमें गठबंधन की साझा माँगों और स्थानीय सवालों को मज़बूती से उठाया जाएगा। जिन जिलों से यह यात्रा गुजरेगी, वहां समन्वय समितियों का गठन किया गया है और तैयारी के लिए गठबंधन के साझा पर्चे व सामग्री राज्य कार्यालय से उपलब्ध कराई जा रही है।
17 अगस्त को सासाराम (सुअरा) सभा में होगी, जिसमें भाकपा(माले) महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य सहित पार्टी के राज्य सचिव का. कुणाल, सांसद का. राजा राम सिंह, का. सुदामा प्रसाद के साथ विधायक का. अरुण सिंह, का. शशि यादव (एमएलसी), का. मनोज मंजिल (पूर्व विधायक व राज्य अध्यक्ष, खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा), का. अजित कुमार सिंह (विधायक, डुमरांव) और का. शिवप्रकाश रंजन (विधायक, अगिआंव),का. अमर सिंह (पोलित ब्यूरो सदस्य), का. संतोष सहर (केंद्रीय कमिटी सदस्य व संपादक, समकालीन लोकयुद्ध), का. चंद्रदीप सिंह (पूर्व विधायक, पीरो), का. नंदकिशोर पासवान (जिला सचिव, रोहतास), का. विजय सिंह यादव (जिला सचिव, कैमूर), का. नवीन कुमार (जिला सचिव, बक्सर), का. राजू यादव (केंद्रीय कमिटी सदस्य), का. कयामुद्दीन अंसारी (राज्य सचिव, इंसाफ मंच), का. रविशंकर राम (राज्य कार्यकारिणी सदस्य, इंसाफ मंच) और का. कैसर नेहाल (संयुक्त सचिव, इंसाफ मंच) आदि भाग लेंगे।
इन नेताओं की उपस्थिति इस यात्रा की ऐतिहासिक शुरुआत को मज़बूत बनाएगी। गठबंधन ने अपील की है कि बड़ी संख्या में जनता इस सभा में शामिल होकर यात्रा को सफल बनाए। माले ने कहा है कि यह यात्रा चुनावी धांधलियों के खिलाफ़, और रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती–किसानी व सामाजिक न्याय जैसे बुनियादी अधिकारों की लड़ाई को पूरे राज्य में धार देगी।
ये भी पढ़ें…महागठबंधन की ‘वोट अधिकार यात्रा’ कल से शुरु, तेजस्वी और राहुल के साथ दीपांकर भट्टाचार्य दिखाएंगे दम