CPI ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, कन्हैया कुमार समेत इन बड़े नेताओं का नाम शामिल

By Team Live Bihar 206 Views
1 Min Read

सीपीआई ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी. राजा, पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है.

स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान, अमरजीत कौर, रमेन्द्र कुमार, अखिल भारतीय महिला फेडरेशन के महासचिव ऐनी राजा, पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी, राज्य सचिवमंडल सदस्य एम. जब्बार आलाम, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, रामबाबू कुमार और ओमप्रकाश नारायण को स्टार प्रचारक बनाया गया है.

इनके अलावा राष्ट्रीय सचिव बी.के. कांगों, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अजीज पासा, गिरीष शर्मा, नागेन्द्र नाथ ओझा, डा. ए.ए. खान, राज्य सचिवमंडल के सदस्य जानकी पासवान, प्रमोद प्रभाकर, विजय नारायण मिश्रा, कपिलदेव यादव, अवधेष कुमार राय, रामचन्द्र महतो, मिथिलेश झा, प्रभाकर सिंह, निवेदिता झा, अनिल कुमार अंजान, अमीन हमजा, अधिवक्ता इमरान गनी को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है.

Share This Article