बिहार में कहने को शराबबंदी है, लेकिन इसकी हालत कैसी है, उसके बारे में आप बहुत अच्छे से जानते और समझते हैं। शराब माफियाओं को पकड़ने के दौरान बराबर पुलिस टीम पर हमले सबकुछ साफ कर रही है। हाल के दिनों में बिहार के अररिया, वैशाली, पटना, मुजफ्फरपुर, नालंदा समेत अन्य जिलों से ऐसे मामले सामने आए हैं जहां अपराधियों ने बिना किसी डर के पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
वहीं अब बिहार की राजधानी पटना से भी एक मामला सामने आया है, जहां शराब कारोबारियों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर को जमकर पीटा है। खबर के अनुसार पटना सिटी के अगमकुआं थानाक्षेत्र के कुम्हरार मुसहरी में अवैध शराब तस्करी की जांच करने पहुंचे थाने के प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर के साथ अवैध शराब कारोबारियो ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान अवैध शराब कार्यबारियों ने मारपीट के दौरान दारोगा अमित कुमार का सर फोड़ दिया, जिससे वह घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार घायल दारोगा को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया। घायल दरोगा की स्थिति पूरी तरह सुरक्षित बताई जाती है. पुलिस ने इस मामले में चार अवैध शराब कारोबारियो को गिरफ्तार किया है, जिससे पुलिस कड़ी पूछताछ करने में जुटी है. अगमकुआं थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए आरोपियों के खिलाफ विधि संवत कार्रवाई किए जाने की बात दोहराई है. लेकिन, पुलिस वालों हो लगातार हो रहे हमलों के बाद यह सवाल उठने लगा है कि जब पुलिस वाले खुद ही सुरक्षित नहीं हैं तो आमलोगों का क्या होगा।