दरभंगा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अपराधियों ने एक शिक्षक सुबह-सुबह को गोलियों से भून दिया। बताया जा रहा है कि शिक्षक मंसूर आलम रोज की तरह साइकिल से स्कूल जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी जिंदगी को खत्म कर दी गई। यह घटना भरवाड़ा-कमतौल पथ पर निस्ता गांव के पास हुई। इस निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृतक शिक्षक मंसूर आलम मधुबनी जिले के बेनीपट्टी क्षेत्र के रहने वाले थे। वे वर्तमान में दरभंगा के भरवाड़ा शंकरपुर गांव में किराए के मकान में रहकर, प्राथमिक विद्यालय रसलपुर निस्ता में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। रोज की तरह साइकिल से स्कूल के लिए निकले थे, तभी रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।
चश्मदीद के मुताबिक बदमाशों ने पहले से ही निस्ता गांव के पास घात लगाकर रखी थी। जैसे ही मंसूर आलम वहां पहुंचे, उन्हें निशाना बनाकर गोलियां चला दी गईं। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही कमतौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की और आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में आपसी रंजिश या पेशे से जुड़ी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की तफ्तीश में जुटी है।
इस सनसनीखेज हत्या के बाद मृतक शिक्षक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं ग्रामीणों में भी भारी नाराजगी देखी जा रही है. लोगों का कहना है कि एक शिक्षित और शांत स्वभाव के व्यक्ति की इस तरह हत्या, कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है. ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द गिरफ्तारी और न्याय की मांग की है।