बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल उठा रही है। इसी बीच बेगूसराय जिला अंतर्गत बखरी थाना क्षेत्र के बहोरचक निवासी लालन कुमार, पिता बिंदेश्वरी पासवान की हत्या कर दी गई। दरअसल सुबह सुबह बिथान जाने वाली सड़क के किनारे शव मिलते ही इलाके में आग की तरह खबर फैल गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों भारी भीड़ जमा हो गई।
खबर की माने तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने युवक को मारकर बीथान जाने वाले सड़क के किनारे फेंक दिया है। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है। सूचना पहुंचने के बाद परिवार के साथ पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया है। दूसरी तरफ खबर मिलने के बाद बखरी थाना प्रभारी पूरे दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर वारदात के बारे में जायजा लिया। साथ ही लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस पूरे घटनक्रम में आगे की तफ्तीश में जुट गई है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पीड़ित परिवार से बयान लेकर विधि सम्मत आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस जुट गई है।
ये भी पढ़ें…बिहार-झारखंड का मोस्ट वांटेड रौशन शर्मा को पुलिस ने ठोका, भागने के दौरान मारी गोली,फिर तो..