आरा में अपराधियों ने वकील को मारी गोली, कोर्ट से घर लौटने के दौरान दिया घटना को अंजाम

By Team Live Bihar 81 Views
2 Min Read

लाइव बिहार: इस वक्त एक बड़ी खबर आरा से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक वकील को गोली मार दी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. भोजपुर पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.

वारदात भोजपुर जिले के आरा शहर की है. जहां टाउन थाना इलाके के सुंदर नगर में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक अधिवक्ता को गोली मार दी है. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. गोली लगने के कारण वकील गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद उन्हें रेफर कर दिया.

इस घटना में जख्मी वकील की पहचान प्रीतम सिंह के रूप में की गई है, जो आरा शहर के न्याय नगर में ही रहते थे. घटना की जानकारी मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंचे भोजपुर एसपी इस मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि अभी तफ्तीश की जा रही है. फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि किन कारणों से इस घटना को अंजाम दिया गया है.

Share This Article