पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

263 Views
1 Min Read

पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है, हर दिन अपराधी पुलिस को चैलेंज करते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना इलाके के मारुफगंज मंडी की है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मार दी.

घटना के बाद मंडी के लोगों ने आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. घायल युवक की पहचान हाजीगंज इलाके के रहने वाले 22 साल के सुमित कुमार के रुप में की गई है.

जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. अभी घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल सका है. पुलिस इसे आपसी रंजिस का मामला बता रही है. घायल युवक से पूछताछ के बाद ही घटना के पीछे का कारण पता चल पाएगा.

Share This Article