क्रिसमस के मौके पर कपल के लिए गंगा की सैर, पटना में लीजिए क्रूज का मजा, किराया महज इतना

By Aslam Abbas 161 Views
3 Min Read

पटनाः क्रिसमस को इस साल आप यादगार बनाना चाहते हैं तो पटना में क्रूज से गंगा की सैर कर सकते हैं। ठंड के मौसम में गंगा की लहरों के बीच क्रूज पर मस्ती का मजा ही कुछ और मिलेगा। क्रूज पर सैर के साथ आपको लजीज खाने का मजा भी मिलेगा। पर्यटकों के लिए हर तरह की सुविधा क्रूज पर मिलेगी। बिहार पर्यटन विभाग का यह क्रूज पटना के दीघा घाट से चलेगा। क्रूज संचालक पर्यटकों के लिए क्रिसमस पैकेज के तहत सुविधा शुरू किया है। जिसके लिए गांधी घाट पर मौजूद टिकट काउंटर से एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।

गंगा में चलनेवाला क्रूज 40 सीटर है. कपल के लिए टिकट शुल्क 2100 रुपए और पूरा क्रूज की बुकिंग एक घंटे के लिए 8 हजार, दो घंटे के लिए 14 हजार और तीन घंटे के लिए 17 हजार है. प्रति पर्यटक 1500 रुपए शुल्क है. इसमें पर्यटकों को दो घंटे तक दीघा घाट से लेकर गाय घाट तक गंगा का भ्रमण कराया जाएगा. पांच साल से कम उम्र के बच्चों को शुल्क नहीं लगेगा. कपल को 2100 की बुकिंग पर खाना-पीना मिलेगा. पूरे क्रूज की बुकिंग वाले पर्यटकों को टिकट शुल्क पर सिर्फ भ्रमण कराया जाएगा और चाय, स्नेक्स दिए जाएंगे।

समोसा मसालेदार आलू और मटर से भरी क्लासिक भारतीय स्वादिष्ट पेस्ट्री के साथ मिलेगा. प्याज के पकौड़े, मिश्रित सब्जी पकोड़ा, चाय और बटर चिकन मलाईदार टमाटर आधारित चिकन करी, जिसमें भरपूर मक्खन जैसा स्वाद होता है. दाल मखनी, वेजिटेबल बिरयानी, पनीर बटर मसाला, नान, रोटी, चावल, मिठाई, गुलाब जामुन मिलेगा।

क्रूज संग गंगा की सैर दिन में होने के साथ रात में भी होगी. दोपहर एक बजे से जहाज खुलेगा जो शाम चार बजे तक चलेगा. उसके बाद दोबारा शाम पांच बजे से रात के सात से आठ बजे तक चलेगा. पर्यटकों को रात में जहाज पर गंगा के बीचों-बीच ठंडी हवाओं के साथ पिकनिक मनाने का अलग आनंद मिलेगा. यह रोमांच क्रिसमस को यादगार बना देगा. क्रूज संलाचकों को उम्मीद है कि लोगों को यह पैकेज पसंद आयेगा और इस साल बड़ी संख्या में लोग क्रूज से गंगा की सैर करेंगे।

ये भी पढ़ें…राजगीर महोत्सव की आज से होगी शुरुआत, CM नीतीश करेंगे उद्घाटन, रंगारंग कार्यक्रम का भी..

Share This Article