श्रीमद्भागवत यज्ञ में उमड़ी भीड़

1 Min Read

बक्सर, विशेष संवाददाता
बक्सर जिले के सती घाट स्थित लाला बाबा आश्रम में चल रहे श्रीमद्भागवत सप्ताह यज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. भक्त और श्रद्धालू इस यज्ञ में प्रवचन सुनने दूर दूर से पहुंच रहे हैं. यज्ञ में आए भक्तों को आचार्य धर्मेंद्र जी महाराज ने प्रवचन सुनाया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की चीरहरण लीला कथा वस्त्र की चोरी नहीं है बल्कि जीव और ब्रह्म के बीच के पर्दे को हटाने की कथा है। आचार्य धर्मेन्द्र ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण की सभी बाल लीलाएं अद्भुत हैं. चाहे पूतनोद्धार, माखनचोरी, मिट्टी भक्षण, चीर चोरी, ऊखल से बंधने, नाग नाथन हो या फिर गोवर्धन पूजन सभी का अपना विशेष भाव और रहस्य है।
श्रीमद्भागवत सप्ताह यज्ञ में नंदोत्सव के दौरान वैदिक मंत्र समेत लुप्त हो रहे पारंपरिक मांगलिक गीतों सोहर, खिलौना, झूमर, बधाईयों को सुन भक्त एवं श्रद्धालू झूमते रहे। श्रीमद्भागवत का पाठ पंडित अशोक द्विवेदी द्वारा किया जा रहा है। महंथ सुरेन्द्र बाबा ने बताया कि कथा का समापन बुधवार को भव्य भंडारा के साथ संपन्न होगा।

Share This Article